रणवीर सिंह आज यानी 6 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं

रणवीर सिंह ने 2010 में बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में कदम रखा था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह की कुल नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी 240 करोड़ रुपये है

रिपोर्ट के अनुसार रणवीर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ फीस चार्ज करते हैं

रणवीर के पास गोवा में 15 करोड़ की कीमत का आलीशान बंगला है

इसके अलावा रणवीर का मुंबई में 15 करोड़ रुपए का फ्लैट है

रणवीर ने शाहरुख खान के मन्नत के बगल में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है

जिसकी कीमत लगभग 119 करोड़ रुपए बताई जाती है

रणवीर के पास करोड़ों की कीमत वाली जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, लंबोर्गनी जैसी लग्जरी कारें हैं

रणवीर के पास हर ब्रैंड के लगभग 1 हजार शूज हैं, जिनकी लाखों में कीमत है

रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं