मिर्जापुर एक्ट्रेस गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं

कई फिल्मों और सीरीज में काम करके श्वेता त्रिपाठी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है

एक्टिंग में कदम रखने से पहले श्वेता एक फैशन स्टूडेंट थीं

लेकिन, श्वेता के मन में फिल्मों में काम करने को लेकर भी एक अलग क्रेज था

अपनी इसी ख्वाहिश को श्वेता ने डर-डर के अपने पिता के सामने रखा

अपने पिता के जवाब को सुनकर श्वेता हैरान रह गईं

श्वेता के पिता ने तुरंत कहा, तुम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा क्यों नहीं ज्वाइन कर लेती?

अपने पापा की यह बात सुनकर एक्ट्रेस ने पढ़ाई छोड़ अपना करियर बदलने का फैसला किया

इसके बाद साल 2011 में फिल्म तृष्णा से श्वेता त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया

फिल्मों में आने के बाद मसान, हरामखोर, गोन केश, द ट्रिप, मिर्जापुर, द ट्रिप सीजन 2 जैसी कई वेब सीरीज का श्वेता हिस्सा बनीं