रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर स्टार हैं



रानी मुखर्जी को शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर क्लिक किया गया था



रानी मुखर्जी शिल्पा और राज की बेटी समिशा की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं



इस दौरान एक्ट्रेस बहुत कैजुअल लुक में नजर आईं



रानी ने प्रिंटेड टीशर्ट और लूज जींस पहनी है



रानी ने अपने लुक को ओवरसाइज्ड ग्लासेस के साथ पेयर किया है



रानी इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं



रानी ने इस गेटअप के साथ लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई है



आज भी रानी ने खुद को मेंटेन रखा है



रानी पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट जचते हैं