इस आलीशान घर में रहती हैं बेबो करीना
करीना अपने पति सैफ के साथ मुंबई के शानदार फ्लैट फॉर्च्यून हाइट्स में रहती हैं
घर में एक बड़ी सी बालकनी है जहां कई सारे पौधे लगे हैं
यहां एक खूबसूरत सा पूजा घर भी है जहां पूरा परिवार साथ पूजा करता है
घर में वुडेन फ्लोरिंग है और वॉल कपल की खूबसूरत तस्वीरों से सजा है
कपल ने अपने घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनाई हुई है
घर पर गेट-टूगेदर के लिए एक बड़ा डाइनिंग एरिया भी है
उन्होंने अपने घर की छत पर स्विमिंग पूल बनवाया है
कपल का बेडरूम भी रॉयल अंदाज में डिजाइन किया गया है
घर में एक एरिया योगा और मेडीटेशन के लिए भी बना हुआ है