रणदीप हुड्डा ने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड लिन से शादी कर ली है

दोनों की शादी आज यानि 29 नवंबर को इम्फाल, मणिपुर में हुई

उनकी शादी ट्रेडिशनल मैतेई अंदाज में हुई

रणदीप हुड्डा शादी में व्हाइट धोती-कुरता में नजर आये

उसी के साथ रणदीप ने व्हाइट और गोल्डन पगड़ी और एक शॉल भी पहना

वही लिन लेशराम भी ट्रेडिशनल मणिपुर ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लगीं

रणदीप और लिन ने साथ में सारी रस्में भी अदा की

वहीं वेन्यू में दूल्हा और दुल्हन के करीबी रिश्तेदार भी नजर आये

कमेंट्स में भी लोगों ने दोनों को खूब बधाई दी

शादी के बाद दोनों की रिसेप्शन भी मुंबई में होगी