एवलिन शर्मा बॉलीवुड में अपनी खूबसूरत के लिए जानी जाती हैं
इसके अलावा वो एक्ट्रेस रणबीर कपूर की हीरोइन के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हैं
आज यानी 12 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं
लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि रणबीर की हीरोइन कई लैंग्वेज की मास्टर हैं
जर्मनी में जन्मी इस एक्ट्रेस को कई भाषाओं का ज्ञान है
एवलिन को इंग्लिश,जर्मन,हिंदी,स्पेनिश,थाई, टेगलॉग, फ्रेंच और डच भाषाओं पर भी मजबूत पकड़ है
एवलिन शर्मा एक्टिंग की दुनिया में भले ही कोई खास कमाल नहीं कर पाई हों
लेकिन मॉडलिंग में उन्होंने उन बुलंदियों को छुआ जिसका सपना हर मॉडल देखती है
उन्होंने फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से 2012 में डेब्यू किया था
इसके अलावा यारियां,ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं