देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना 2022 में अदिति शर्मा के संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं

मोहित अब अदिति शर्मा के संग मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं

मोहित अब एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं और फादरहुड एंजॉय कर रहे हैं

लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मोहित शादी से पहले टीवी की इस खूबसूरत हसीना पर दिल हार बैठे थे

वो हसीना कोई और नहीं मौनी रॉय थीं

मोहित रैना और मौनी रॉय की मुलाकात देवों के देव महादेव के सेट पर हुई थी

देवों के देव में मोहित ने महादेव और मौनी ने माता सती की भूमिका निभाई थी

देवों के देव महादेव में मोहित और मौनी की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया

रिपोर्ट कि मानें तो मोहित और मौनी ने एक दूसरे को काफी सालों तक डेट किया

हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए, मोहित और मौनी के ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं हो पाया