तुलसी 2 प्रकार की होती है. रामा तुलसी और श्यामा तुलसी.



कान्‍हा का एक नाम श्‍यामा भी था, इसलिए इस तुलसी को श्यामा तुलसी कहते हैं.



श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे हरे रंग या बैंगनी रंग के होते हैं.



श्यामा तुलसी भगवान श्री कृष्ण को बहुत पसंद थी.



वहीं रामा तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं,



रामा तुलसी में कम मीठापन होता है.



रामा तुलसी भगवान राम को बहुत पसंद थी.



पूजा पाठ में रामा तुलसी का उपयोग किया जाता है.



रामा और श्यामा दोनों तुलसी का अपना महत्व है इसलिए दोनों को घर में लगाया जा सकता है.