अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है



इंदौर में कई गर्भवती महिलाआ प्राण-प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी करवाना चाहती है



गर्भवती महिलाओं ने चिकित्सकों के सामने इच्छा जताई है



इंदौर के शासकीय पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी ने मीडिया को जानकारी दी



चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर के अनुसार 60 गर्भवती महिलाओं ने अनुरोध किया है



महीलाओं का मानना है कि उनका मातृत्व राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ संयोग से जुड़ सके



विशेष अवसर को लेकर महिलाएं और परिवार खासे उत्साहित हैं



ये वे महिलाएं हैं जिनकी गर्भावस्था की अवधि 22 जनवरी के आस-पास पूरी होने वाली है



डॉ. वीरेंद् ने कहा है कि जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि है



इन गर्भवती महिलाओं की प्रसूति का फैसला जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य को देख कर किया जाएगा