सुपरस्टार रामचरण को किसी पहचान की जरूरत नहीं है

रामचरण के लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के लाखों दीवाने हैं

27 मार्च को रामचरण अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे

बर्थडे से एक दिन पहले ही रामचरण RC15 की कास्ट के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुके हैं

रामचरण का फूलों से ज़बरदस्त और भव्य स्वागत हुआ

तस्वीरों में रामचरण को केक काटते हुए देखा जा सकता है

बता दें कि RC15 रामचरण की आने वाली मूवी है

इस मूवी में रामचरण के साथ कियारा आडवाणी को-स्टार हैं

रामचरण की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है

इंस्टाग्राम पर रामचरण के 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं