राम चरण और उपासना कामिनेनी बेबी गर्ल के माता-पिता बन चुके हैं

राम चरण और उपासना ने 20 जून 2023 को बेबी गर्ल का स्वागत किया

राम चरण की वाइफ उपासना ने हैदराबाद के जुबली हिल्स अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया

फिलहाल राम चरण की वाइफ उपासना और उनकी बेबी गर्ल दोनों ठीक हैं

राम चरण और उपासना बेबी गर्ल के जन्म से काफी खुश हैं

मालूम हो उपासना और राम चरण 14 जून 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे

शादी के 11 साल बाद उपासना ने बेबी गर्ल को जून में ही 20 तारीख को जन्म दिया है

यानी अब से एक ही महीने में रामचरण और उपासना के घर डबल सेलिब्रेशन होगा

राम चरण और उपासना ने फिलहाल सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है

फैंस अब राम चरण और उपासना की नन्ही परी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

शाहिद की एक्ट्रेस का एयरपोर्ट पर दिखा सादगी भरा अंदाज

View next story