एक्टर यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई महाजन हाई स्कूल मैसूर से पूरी की
इसके बाद यश ने महाजन एजुकेशन सोसाइटी मैसूर से ग्रेजुएशन किया
2004 में आये कन्नड़ धारावाहिक उत्तरायण से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की
यश को अपने करियर की पहली फिल्म के रूप में जम्बादा हुदुगी मिली
उन्होंने अपनी फिल्म KGF में जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया
यश एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क से भी जुड़े रहते हैं
रिपोर्ट्स थीं कि यश आने वाली फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभा सकते हैं
हालांकि अब खबरें हैं कि उन्होंने रावण के किरदार के लिए मना कर दिया है