गंगा का महत्व पुराने समय से चला आ रहा है

गंगा का उद्गम उत्तराखंड के पहाड़ों में होता है

यह उत्तरी भारत और बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बहती है

एक महान भारतीय राजा ने गंगा को उत्तर से दक्षिण लाया था

यह थे चोल साम्राज्य के राजेंद्र प्रथम

वह दक्षिण से उत्तर भारत के कई राज्यों को हराकर गंगा तट पर पहुंचे

इस अभियान का उद्देश्य गंगा नदी का पवित्र जल लाना था

जीत के बाद, उन्होंने गंगैकोंडचोलपुरम नाम की राजधानी की स्थापना की

इसके अलावा गंगा के पानी से यहां चोल गंगम झील का निर्माण कराया