माउंट आबू राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में गिना जाता है

यह शहर सिरोही जिले में स्थित है

साथ ही ये अरावली हिल का हिस्सा भी है

माउंट आबू घूमने के अलावा खाने के लिए काफी मशहूर है

बता दें, माउंट आबू की रबड़ी पूरे राजस्थन में मशहूर है

यहां की रबड़ी की मिठास व लच्छेदार बनावट का हर कोई दीवाना है

यहां आने वाले हर पर्यटक यहां की रबड़ी का स्वाद जरूर चखते हैं

ये मिठाई इस शहर में हर जगह मिलती है

इस स्पेशल रबड़ी मिठाई को शुद्ध दूध और शक्कर से तैयार किया जाता है

इसका कारोबार करोडों में होता है

Thanks for Reading. UP NEXT

अजमेर का पुराना नाम क्या था?

View next story