गुलाबी शहर के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर का अंदाज ही अनूठा है

मेहमाननवाजी के लिए मशहूर जयपुर का इतिहास भी दशकों पुराना है

हजारों विदेशी पर्यटक हर दिन गुलाबी शहर की खूबसूरती निहारने के लिए आते है

साथ ही यहां के बाजार भी दुनियाभर में पसंद किये जाते है

आइए जान लेते हैं इन बाजारों को

जौहरी बाजार जयपुर का जौहरी बाजार अपने आभूषणों के लिए मशहूर है

त्रिपोलिया बाजार में आपको लाख के गहने मिलते है

चांदपोल बाजार यहां मुख्य तौर पर आप पगड़ी, जूते लकड़ी समेत अन्य कई चीजों की शॉपिंग कर सकते है

किशनपोल बाजार यहां आपको एक से बढ़कर एक कपड़े की चॉइस मिलेगी

बापू बाजार फैशन से जुड़ी चीजों के लिए जयपुर का ये बाजार काफी अच्छा ऑप्शन है

Thanks for Reading. UP NEXT

खाने-पीने के हैं शौकीन तो जयपुर में ये जगहें हैं बेस्ट

View next story