जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है

यहां पर सैर करने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं

यहां के महल, किले और प्राचीन इमारतें काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं

यहां का हवामहल दुनियाभर में प्रसिद्ध है

लेकिन यहां की एक जगह ऐसी भी है जो शायद आपने अभी तक नहीं देखी होगी

जी हां हम बात कर रहे हैं जयपुर के तोरणद्वार की

यह द्वार जयपुर शहर के चैनपुरा में जवाहर सर्किल के पास है

इसका निर्माण हाल ही में हुआ है, इस द्वार का उद्घाटन 15 मार्च 2024 को हुआ था

यह तोरणद्वार गेटवे ऑफ जयपुर और गेटवे ऑफ राजस्थान नाम से भी पुकारा जाने लगा

इसकी लंबाई करीब 104 मीटर और ऊंचाई 34.1 फीट है

इसलिए अब आपको एक बार जयपुर का तोरणद्वार भी देखना चाहिए.

Thanks for Reading. UP NEXT

बाबा खाटू श्याम जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

View next story