भारत के हर शहर में होली का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है

ऐसे में आपको बता दें, जयपुर की होली कुछ अलग ही है

जयपुर में रंग वाले गुब्बारों का नहीं बल्कि एक खास चीज का इस्तेमाल किया जाता है

यहां गुलाल गोटा फेंककर होली खेलते हैं

ये जयपुर की 400 साल पुरानी पंरपरा है

शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे

गुलाल गोटा लाख से बनाया जाता है

वहीं इसके अंदर गुलाल भरा जाता है

ये काफी हल्का होता है इससे लोगों को कोई नुक्सान नहीं होता

जयपुर रंगों से भरी इन अनोखी लाख गेंदों से होली खेलने के लिए प्रसिद्ध है