रंगों के त्योहार होली की हर तरफ धूम है

इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा

24 मार्च की रात को होलिका का दहन होगा

इसी के साथ ही 25 मार्च को धुलंडी मनाई जाएगी

आइए जानते हैं राजस्थान में कितने प्रकार की होली खेली जाती है

राजस्थान में शाही होली, धुलंडी होली, माली होली, गैर होली, होली मनाई जाती है

राजस्थान के भरतपुर जिले में लट्ठमार होली खेली जाती है

जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में होली उत्सव काफी प्रसिद्ध है

क्योंकि यहां खेली जाने वाली होली को शाही होली कहा जाता है

इसके अलावा जयपुर में ब्रज की तरह फूलों की लाल और पीली पंखुड़ियों के साथ होली खेली जाती है