राजस्थान सरकार विलुप्त नदियों को संरक्षित करने की दिशा में काम कर रही है

Image Source: PEXELS

करौली जिले की भद्रावती नदी का पुनरुद्धार करने की योजना बनाई जा रही है

Image Source: PEXELS

रूपारेल, साबी और जोजरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है

Image Source: PEXELS

जाखम बांध के अधिशेष जल को राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के मेजा, भोपालसागर, राजसमंद, नंदसमंद आदि बांधों में भेजने की भी योजना बनाई जा रही है

Image Source: PEXELS

भारत सरकार की राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोजना के अंतर्गत जोधपुर की जोजरी नदी में बहाए जा रहे मलजल के ट्रीटमेंट के लिए प्लान किया गया है

Image Source: PEXELS

राज्य सरकार बजट घोषणा में नदियों की साफ-सफाई के लिए गाद हटाने के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराएगी

Image Source: PEXELS

नदियों को फिर से जीवित करने के लिए ‘रिजटू वैली कैचमेंट’ में पेड़ लगाए जा रहे हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा, पानी के संरक्षण, मिट्टी के संरक्षण और नाले के ट्रीटमेंट के काम भी चल रहे हैं

Image Source: PEXELS

इसके लिए सामुदायिक योगदान को भी बढ़ावा दिया जाएगा और संगठनों से भी मदद मांगी जाएगी

Image Source: PEXELS

डीपीआर तैयार करने और अप्रूवल लेने के बाद सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे

Image Source: PEXELS