ब्रह्मा जी की नगरी पुष्कर में ऐसी होली मनाई जाती है, जिसके चर्चे दुनिया भर में होते हैं
Image Source: PTI
इस होली में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोगों ने आना शुरू भी कर दिया है
Image Source: PTI
अगर आप पहली बार पुष्कर की शानदार होली का अनुभव करने जा रहे हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है
Image Source: PTI
होली की सुबह 6 बजे से ही पूरा पुष्कर गुलाल और रंगों से सराबोर हो जाता है और हर तरफ होली में नाचते-झूमते लोग दिखते हैं
Image Source: PTI
ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा के बाद, पोखरे में स्नान और फिर पुष्कर के संकरे रास्तों पर श्रीकृष्ण की झांकी के साथ लोग झूमते हुए होली मनाते हैं
Image Source: PTI
होली का मुख्य कार्यक्रम ब्रह्मा चौक पर होता है, जहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इकट्ठा होते हैं और ढोल-नगाड़ों और हिन्दी गानों पर नाचते हैं
Image Source: PTI
इस साल होलीपुरम पुष्कर फेस्टिवल 2025, मार्च 12 से मार्च 15 तक मनाया जाने वाला है. भांग और रंगों के साथ लोग यहां खूब मजे करते हैं
Image Source: PTI
पुष्कर में होली पर जगह-जगह शानदारा पार्टियां होती हैं- रेन डांस पार्टी और रूफटॉप पार्टी के लिए आप पहले से बुकिंग करा सकते हैं
Image Source: PTI
पुष्कर पहुंचने के दो रास्ते हैं- जयपुर या अजमेर तक की फ्लाइट या फिर अजमेर रेलवे स्टेशन तक का सफर
Image Source: PTI
अजमेर से पुष्कर की दूरी महज 11 किलोमीटर है, लेकिन अजेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के ऑप्शन लिमिटेड होते हैं