राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला अपने शौर्य और बलिदान की कहानियों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है

Image Source: pinterest

यह भारत का एकमात्र किला माना जाता है जहां इतिहास में तीन बार जौहर की घटनाएं दर्ज हुईं

Image Source: pinterest

सबसे पहला जौहर रानी पद्मिनी के समय अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के बाद हुआ था

Image Source: pinterest

दूसरा जौहर रानी कर्णावती के नेतृत्व में गुजरात के बहादुर शाह के हमले के बाद बताया जाता है

Image Source: pinterest

तीसरा जौहर मुगल सम्राट अकबर के आक्रमण के समय रानी फूलकंवर से जुड़ा माना जाता है

Image Source: pinterest

ये तीनों घटनाएं राजपूतों के साहस, सम्मान और आत्मबलिदान का प्रतीक मानी जाती हैं

Image Source: pinterest

चित्तौड़ का किला आज भी इन ऐतिहासिक गाथाओं की गवाही देता है

Image Source: pinterest

यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ इसकी भव्यता देखते हैं बल्कि इसके पीछे छिपा इतिहास भी महसूस करते हैं

Image Source: pinterest

किले की दीवारें आज भी वीरता और त्याग की कहानियां सुनाती नजर आती हैं.

Image Source: pinterest

यही वजह है कि चित्तौड़गढ़ को वह किला कहा जाता है जहां तीन-तीन बार जौहर हुआ.

Image Source: pinterest