कोटा दशहरा मैदान में 215 फीट ऊंचा रावण का पुतला सात घंटे में खड़ा किया गया

Image Source: Facebook

पुतला बनाने और खड़ा करने में दो क्रेन और 100 मजदूर लगे

Image Source: Facebook

इस बार एमएस पाइप का इस्तेमाल हुआ जिससे पुतला हल्का और मजबूत बना

Image Source: Facebook

पुराने समय में बांस और लकड़ी से बनने वाले पुतले अक्सर फट जाते थे

Image Source: Facebook

रावण के पुतले को मजबूत बनाने के लिए स्टील की रोप और सीमेंटेड फाउंडेशन का उपयोग किया गया

Image Source: Instagram

पुतले का वजन पूरी तरह फाउंडेशन और रोप पर टिका है

Image Source: Instagram

मेला समिति ने इसे एशिया और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी पूरी कर ली है

Image Source: Facebook

वर्तमान में दिल्ली का 210 फीट ऊंचा रावण का पुतला रिकॉर्ड रखता है

Image Source: Facebook

कोटा के इस पुतले को विश्व का सबसे ऊंचा रावण पुतला घोषित किया जाएगा

Image Source: Facebook

मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रावण दहन के दिन इसका मापन कर रिकॉर्ड की पुष्टि होगी.

Image Source: ANI