समर वेकेशन के लिए लोग अक्सर ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं

गर्मियों के दिनों में लोग मनाली और हिमाचल जैसी जगह जाना पसंद करते हैं

वहीं अगर सर्दियों की बात करें तो लोग गर्म जगह राजस्थान को चुनते हैं

इसी वजह से गर्मियों के मौसम में लोग राजस्थान जाना छोड़ देते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं क्या आप जानते हैं राजस्थान में ऐसे कई हिल्स स्टेशन है

जहां आप गर्मियों के मौसम में भी जा सकते हैं

शायद आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज जरूर जान लीजिए

माउंट आबू को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है

गुरु शिखर हिल स्टेशन को गुरु की चोटी भी कहा जाता है

रणकपुर और कुम्भलगढ़ किला यह जगह राजस्थान की ठंडी और शांत जगह है

सज्जनगढ़ तपती गर्मियों में आप इस पैलेस में वेकेशन के लिए जा सकते हैं