राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर स्थित है



खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है



हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, खाटू श्याम जी घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के अवतार हैं



पौराणिक कथा के अनुसार, खाटू श्याम पांडव पुत्र भीम के पौत्र थे. उनका नाम बर्बरीक था



महाभारत के बर्बरीक को श्रीकृष्ण ने कलियुग में स्वयं के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था



आज खाटू श्याम के नाम से बर्बरीक को पूजा जाता है



भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश दान देने के कारण खाटू श्याम जी को शीश दानी भी कहा जाता है



इसके अलावा उन्हें मोरछीधारी भी कहा जाता है



खाटू श्याम जी को विश्व का दूसरा और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर भी कहा जाता है



खाटू श्याम जी ने हारने वाले दल का पक्ष लिया था, इसलिए इन्हें हारे का सहारा कहा जाता है



Thanks for Reading. UP NEXT

राजस्थान के इन 5 किले में जरूर घूमें

View next story