CM गहलोत ने जोधपुर जिले के सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है



सीएम गहलोत ने विधानसभा चुनाव में छठी बार नामांकन दाखिल किया है



एफिडेविट की जानकारी अनुसार सीएम के पास केवल 20 हजार रुपये नगद हैं



सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत के पास 10 हजार रुपये नगद हैं



सीएम गहलोत के बैंक खातों में कुल 1,93,23,627 रुपये जमा हैं



सीएम गहलोत के ऊपर 4 केस हैं लेकिन उन्हें किसी केस में सजा नहीं हुई है



सीएम अशोक गहलोत की चल संपत्ति 1,95,23,627 रुपये है



सीएम गहलोत के पास मौजूद सोने की कीमत 30 हजार के आसपास है



सीएम गहलोत के पास सामानों की कुल वैल्यू 1,95,23,627 रुपये है



फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में सीएम गहलोत ने 25,74, 800 रुपये का इनकम बताया था



Thanks for Reading. UP NEXT

BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी सोशल मीडिया पर छाईं

View next story