अपनी वीरता के लिए जाने जाते हैं राजस्थान के ये 5 शासक

हम्मीर देव चौहान ने 1283-1301 तक रणस्तंभपुर पर शासन किया था

वह चौहान वंश के आखिरी राजा थे

राणा कुम्भा मेवाड़ के सबसे प्रतिष्ठित शासक थे

उन्होंने 1433-1468 तक शासन किया था

हेम चंद्र विक्रमादित्य को हेमू के नाम से भी जाना जाता है

हेम चंद्र आदिल शाह सूरी के सेनापति थे

1556 में उन्होंने दिल्ली की लड़ाई में अकबर की सेना को हराया था

जिसके बाद उनका नाम विक्रमादित्य रखा गया था

महाराणा प्रताप सिंह राजस्थान के सबसे शक्तिशाली राज्य मेवाड़ के राजा थे

महाराणा प्रताप सिंह 1540-1597 तक शासन किया था

महाराज सूरज मल को सुजान सिंह के नाम से भी जाना जाता है

वह भरतपुर राजस्थान के शक्तिशाली शासक थे