शाहजहां बेगम ने भोपाल रियासत पर 1868-1901 तक शासन किया था

वह जहांगीर मोहम्मद खान और सिकंदर बेगम की बेटी थीं

शाहजहां बेगम को इमारत बनवाने का बहुत शौक था

उन्होंने लाल कोठी, ताजुल मस्जिद के अलावा भी कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण करवाया था

शाहजहां बेगम ने जहांगीर खान और सिकंदर बेगम के नाम से मकबरा भी बनवाया था

भोपाल के राजभवन का निर्माण शाहजहां बेगम ने करवाया था, जिसको पहले लाल कोठी के नाम से जाना जाता था

बेगम को पढ़ने का बहुत शौक था खासकर उर्दू भाषा

वह अपने शासनकाल में उर्दू में पहली ऑटोबायोग्राफी लिखी थीं

उन्होंने लगभग 1882 ई. में भोपाल में डाक व्यवस्था की शुरुआत की थीं

इसके अलावा शाहजहां बेगम ने भोपाल के उज्जैन में 1896 ई. में रेलवे लाइन भी शुरू किया था

कैंसर के पीड़ित शाहजहां बेगम की मृत्यु 6 जून 1901 को हो गई थी