राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर है

वैसे तो खाटू श्याम के कई मंदिर हैं

लेकिन खाटू श्याम का सबसे प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सीकर शहर में ही है

कलियुग संसार खाटू श्याम को सबसे ज्यादा पूज रहा है

खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं

लाखों भक्तों की भीड़ हर दिन बढ़ती जाती है

यह भी माना जाता है भक्तों की बड़ी से बड़ी से मनोकामना यहां पर आकर पूरी हो जाती है

खाटू श्याम को श्रीकृष्ण का कलयुगि अवतार माना जाता है

पांडव पुत्र भीम के पौत्र थे खाटू श्याम भगवान

भगवान खाटू श्याम का नाम बर्बरीक था

कलियुग में श्रीकृष्ण ने स्वयं के नाम से बर्बरीक को पूजे जाने का वरदान दिया था