भारत में अभी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिली है

लेकिन भारत में एक जगह दो लड़कों की आपस में शादी कराई जाती है

यह अनूठी परंपरा राजस्थान राज्य के बड़ोदिया गांव की है

दो छोटे लड़कों को दूल्हा और दुल्हन बनाया जाता है

होली के ठीक पहले की रात को शादी होती है

अगले दिन उन्हे बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है

इस अनोखी शादी में गांव के सभी लोग शामिल होते हैं

कई सालों तक यह गांव दो भागों में बंटा हुआ था

सभी लोगों में प्यार बनाए रखने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला गया

दोनों गांव से एक-एक लड़का चुना जाता है