आखिर बिल्लियां इतनी ऊंचाई से गिरकर भी बच कैसे जाती हैं?

इसकी मूल वजह है उनकी शारीरिक बनावट

इनका शरीर बहुत ही ज्यादा फ्लेक्सिबल होता है

किसी चीज के गिरने पर, नीचे पहुंचने पर उसकी अंतिम गति को Terminal Velocity कहते हैं

यह गुरूत्व बल और ऊपर धकेलने वाले हवा के बल का फल होती है

अध्ययन में पाया गया कि बिल्लियों की टर्मिनल वेलोसिटी काफी कम होती है

एक सामान्य आकार की बिल्ली की टर्मिनल वेलोसिटी लगभग 100 किमी प्रति घंटा होती है

मगर उसी ऊंचाई से इंसान गिरे तो उसकी टर्मिनल वेलोसिटी लगभग 200 किमी प्रति घंटे होगी

इसके अलावा बिल्ली पेड़ों पर भी रह सकती है (आर्बोरियल जीव)

समय के साथ विकासवाद के अनुरूप उनका शरीर भी ऐसे ही ढल गया