कल यानी 25 नवंबर को राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है



राजस्थान विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्र और 5,26,90,146 मतदाता हैं



राजस्थान में इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है



वोटिंग के समय उंगली पर स्याही लगाकर ये सुनिश्चित किया जाता है कि वोटर्स दोबारा कई बार वोट न करे



निर्वाचन आयोग की गाइलाइन के मुताबिक वोटिंग से पहले वोटर्स के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है



इस स्याही को नाखून के ऊपर गांठ तक लगाई जाती है



अगर किसी की तर्जनी उंगली नहीं है तो ऐसे हालात में वोटर्स के बाएं किसी भी उंगली में नीली स्याही लगाई जा सकती है



अगर वोटर्स का बाया हाथ ही नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में मतदाता के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है



यदि मतदाता के दोनों हाथों में कोई उंगली नहीं है तो ऐसे में उसके हाथ के किसी भी एक हिस्से पर स्याही लगाई जाती है



यदि वोटर्स का दोनों हाथ ही नहीं है तो इस स्थित में उसके पैर के अंगूठे पर स्याही से निशान लगाया जाता है



Thanks for Reading. UP NEXT

राजस्थान: खाटूश्यामजी का मंदिर क्यों मशहूर?

View next story