राज बब्बर आज यानी 23 जून को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं

राज बब्बर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं

राज बब्बर का नाम एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा संग भी जुड़ चुका है

दरअसल राज बब्बर की वाइफ का बच्चे को जन्म देते वक्त निधन हो गया था

राज बब्बर इस सदमे से गई सालों तक नहीं निकल पाए थे

इसी दौरान राज बब्बर की दोस्ती रेखा के संग हो गई

रिपोर्ट के अनुसार रेखा का भी उस दौरान ब्रेकअप हुआ था तो राज और वो एक-दूसरे का सहारा बने

80 के दशक में राज और रेखा के रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी

जब रिश्ते की खबर सिनेमा जगत में फैली तो रेखा ने राज बब्बर संग शादी के लिए कहा

लेकिन राज ने रेखा संग शादी के लिए इंकार कर दिया

रिपोर्ट कि मानें तो रेखा संग ब्रेकअप के बाद राज बब्बर अपनी पहली वाइफ नादिरा के पास चले गए थे