यहां तक की पूरी फिल्म में कहीं भी रावण ने जानकी को हाथ नहीं लगाया
जबकि रामानंद सागर की रामायण में ऐसा नहीं दिखाया गया हैं
इसका जवाब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने दिया
उन्होंने कहा-रावण बहुत दुराचारी था और उसने कई स्त्रियों के साथ अधर्म किया था
मनोज ने ये भी कहा कि सीता को ना छूना रावण की मर्यादा नहीं बल्कि मृत्यु का भय था