आदिपुरुष फिल्म इन दिनों काफी विवादों से घिरी हुई है

इस फिल्म के कई सीन को लेकर दर्शक काफी सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसमें से एक सीताहरण का भी है

इस फिल्म के एक दृश्य में रावण बिना जानकी को हाथ लगाए एक मायावी जाल में कैद कर ले जा रहा है

यहां तक की पूरी फिल्म में कहीं भी रावण ने जानकी को हाथ नहीं लगाया

यहां तक की पूरी फिल्म में कहीं भी रावण ने जानकी को हाथ नहीं लगाया

Image Source: Instagram- Kriti Sanon

जबकि रामानंद सागर की रामायण में ऐसा नहीं दिखाया गया हैं

जबकि रामानंद सागर की रामायण में ऐसा नहीं दिखाया गया हैं

Image Source: Instagram- Ramayan Fanpage

इसका जवाब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने दिया

इसका जवाब फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने दिया

Image Source: Instagram- Manoj Muntashir

उन्होंने कहा-रावण बहुत दुराचारी था और उसने कई स्त्रियों के साथ अधर्म किया था

उन्होंने कहा-रावण बहुत दुराचारी था और उसने कई स्त्रियों के साथ अधर्म किया था

Image Source: Instagram- Kriti Sanon

रावण ने रिश्तों की मर्यादा भी नहीं रखी और अपनी बहू रंभा को भी अपनी हवस का शिकार बनाया

जिसके कारण रंभा ने रावण को श्राप दिया कि वो अगर किसी स्त्री की इच्छा के बगैर उसे छूएगा तो उसके सर के टुकड़े हो जाएंगे

मनोज ने ये भी कहा कि सीता को ना छूना रावण की मर्यादा नहीं बल्कि मृत्यु का भय था

मनोज ने ये भी कहा कि सीता को ना छूना रावण की मर्यादा नहीं बल्कि मृत्यु का भय था

Image Source: Instagram- Manoj Muntashir