स्वयंभू ईसाई उपदेशक बजिंदर सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले की जांच शुरू कर दी है.

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

42 वर्षीय बजिंदर सिंह पर 22 वर्षीय एक महिला ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था.

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

बजिंदर सिंह के यूट्यूब चैनल के अनुसार, उन्हें 5-6 मार्च को नेपाल में 'दुख निवारण सत्संग' कार्यक्रम में शामिल होना है

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने माता-पिता के साथ अक्टूबर 2017 में बजिंदर सिंह के चर्च में जाने लगी थी

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

आरोप है कि बजिंदर सिंह ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और मैसेज भेजने शुरू कर दिए

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

महिला का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि वह बजिंदर सिंह से डरती थी

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

बजिंदर सिंह पर आरोप है कि साल 2022 में उन्होंने चर्च में महिला को अकेले पाकर उसे गले लगाया और गलत तरह से छुआ था

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

महिला का दावा है कि उसे बजिंदर सिंह की तरफ से शिकायत न करने और परिवार को जान से मार देने की धमकी मिली थी

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

वहीं, बजिंदर सिंह ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. आजकस फर्जी चैट आसानी से बनाई जा सकती हैं

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry

बजिंदर सिंह का दावा है कि शिकायत करने वाली महिला को दौरे पड़ते हैं. अगर चैट असली है तो उन्होंने सबूत की मांग की है

Image Source: @prophetbajindersingh_ministry