अनुपमा शो में रुपाली गांगुली के किरदार को हर कोई जानता है

एक्ट्रेस ने अनुपमा के किरदार को बड़ी ही बखूबी से घर-घर तक पहुंचाया है

ये सीरियल शुरुआत से ही टॉप पर कायम है

वहीं, एक्ट्रेस सीरियल के साथ ही रियल लाइफ में भी फैमिली ओरिएंटेड हैं

अनुपमा के रियल लाइफ पति का नाम अश्विन वर्मा है

रुपाली गांगुली अपने काम में व्यस्त रहती हैं, तो अश्विन घर को संभालते हैं

वहीं, रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा के बीच बेशुमार प्यार है

घर में सभी का ध्यान अनुपमा के रियल लाइफ हसबैंड रखते हैं

टीवी की अनुपमा को उनके हसबैंड और पूरी फैमिली काफी सपोर्ट करती है

वहीं, अनुपमा और अनुज की जोड़ी को छोटे पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है