प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम मालती रखा हैं



निक जोनस की मां का नाम डेनिस मैरी मिलर जोनस है



वहीं प्रियंका की मां का नाम मधुमालती हैं



प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम मालती नाम के पौधे और दादी-नानी के नाम को मिलाकर रखा है



मालती नाम का एक पौधा होता है जो कई बीमारियों से बचाता है



इस पौधे को आसामी में मालती और मधुमालती भी कहते हैं



लाल, गुलाबी, सफेद रंग के गुच्छों में खिलने वाले मालती के फूल रंग बदलते हैं



इस नाम से इंस्पायर होकर प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी जोनस रखा हैं



जब से प्रियंका की बेटी की तस्वीरें सामने आई है तब से वह चर्चा में बनी हुई हैं



प्रियंका अपनी बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं