रवि-सरगुन की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती हैं



दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं



रवि-सरगुन ने पहले रील लाइफ पति-पत्नी का किरदार निभाया था



बाद में दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए



सरगुन-रवि की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है



साल 2009 में टीवी शो सीरियल 12/24 करोल बाग के दौरान ये मिले थे



शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोस्ती प्यार में बदल गई



दोनों 2012 में नच बलिए में एक साथ नजर आए और तभी रवि ने सरगुन को शादी के लिए प्रपोज



दोनों ने शो की ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन अपनी जोड़ी से सभी का दिल जीत लिया



2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए