प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर,बिहार में हुआ था
लेकिन उनकी पढ़ाई अलग-अलग शहरों से हुई हैं
उन्होंने स्कूल के दिनों में काफी स्ट्रगल किया है
दरअसल,उनकी मां और पिता सेना में डॉक्टर थे
उनकी पोस्टिंग अलग-अलग शहरों में होती रहती थी
इस वजह से प्रियंका को पोस्टिंग होने पर नए शहर के नए स्कूल में एडमिशन लेना पड़ता था
उन्होंने लखनऊ के a Martiniere Girls’ College से पढ़ाई की है
इसके अलावा उन्होंने बरेली के St. Maria Goretti College आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है
प्रियंका बचपन में ही कुछ समय यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रही हैं
उन्होंने अमेरिका के लोवा स्थित मैसाचुसेट्स जॉन एफ.केनेडी हाई स्कूल से पढ़ाई की थी