बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं

कभी हैवी वेट दिखने वाली भूमि अपने स्लिम फिगर से लोगों के होश उड़ा देती हैं

फिल्म दम लगा के हईशा में भूमि का वजन करीब 90 किलो था

लेकिन इस फिल्म के बाद भूमि ने स्पेशल डाइट प्लान से गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया

भूमि ने अपनी एक खास डाइट से 120 दिन में 21 किलो वजन कम किया था

भूमि अपने दिन कि शुरुआत गरम पानी और डिटॉक्स ड्रिंक से करती हैं

ब्रेकफास्ट में एक्ट्रेस स्किम्ड मिल्क मूसली और सीड्स खाना पसंद करती हैं

प्रोटीन के लिए एक्ट्रेस की डाइट में उबले हुए अंडे शामिल हैं

खुद को फिट बनाने भूमि फ्रूट्स ग्रिल्ड चिकन दही हरी सब्जियां ही खाती हैं

भूमि ओलिव आयल में बना खाना ही खाना पसंद करती हैं

इसके अलावा वजन कम करने कि लिए एक्ट्रेस फास्ट फूड से दूरी बनाए रखती हैं

डाइट के अलावा एक्ट्रेस जिम और योगा से खुद को फिट रखती हैं

आज भूमि के स्लिम और डोन्ड फिगर को देख हर कोई दंग रह जाता है