साल 2023 में पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरु हैं.



पितृ पक्ष 15 दिन तक चलते हैं, यानि 14 अक्टूबर तक चलेंगे.



इस दौरान हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.



पितृपक्ष के समय में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.



इस समय में अपने घर के बुजुर्गों और पितरों का अपमान न करें.



ऐसा करने से पितृ दोश लगता है, उनकी सेवा करें.



पितृपक्ष में स्नान के समय तेल, उबटन आदि का प्रयोग करना वर्जित है.



पितृ पक्ष के दौरान घर में इन 15 दिनों कर शुभ काम करने पर रोक होती है.



इस समय में आप कोई भी धार्मिक या मांगलिक कार्य जैसे मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश, नामकरण आदि न करें.