इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर पर समाप्त होंगे.



पितृ पक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करते हैं.



साथ ही इन दिनों में पितृदोष से मुक्ति के लिए कई उपाय किए जाते हैं.



पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान पितृ दोष से मुक्ति के उपाय बताएं हैं.



पितृ पक्ष के 16 दिनों तक शिवलिंग पर नियमित जल चढ़ाने से पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है.



चावल की कटोरी में एक बेल पत्र और दुर्वा बांध कर पानी के घड़े के पास रख दें.



2-3 दिन बाद कटोरी में बंधा हुआ बेल पत्र और दुर्वा



शिव जी को चढ़ा दें और चावल घर पर छिड़क दें या पक्षी को खिला दें.



प्रात: काल पानी के कलश में रूद्राक्ष और चावल का एक दाना डालकर



कलश को घड़े या पानी के किसी भी पात्र के पास रख दें.



प्रदोष काल में शिव मंत्र का जाप करके लंबी बाती का घी का दीपक जलाएं.