ज्यादातर लोगों को सोते समय कभी ना कभी सपने आते हैं.



ये सपने कभी अच्छे तो कभी डरवाने होते हैं.



स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर एक सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है.



कई बार सपने में मृतक यानी मृत्यु को प्राप्त हो चुके व्यक्ति नजर आते हैं.



क्या ये मृतक प्रेत के रूप में सपने में आते हैं?



कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बताते हैं कि गरुड़ पुराण में मृतकों के सपने में आने के बारे में जिक्र मिलता है



कि अंतिम संस्कार की सारी क्रियाएं विधिवत करने के एक साल बाद भी यदि कोई मृतक सपने में आता है,



तो वह पितृ नहीं, बल्कि प्रेत है.



अंतिम संस्कार के बाद कई बार मृतक का सपना आना,



यह संकेत देता है कि मृतक को दूसरी योनि नहीं मिली है.