पीरियड्स का दर्द एक औरत को काफी परेशान करता है



सोशल मीडिया पर सेलेब्स इस टॉपिक पर अलग-अलग राय रखते हैं



आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स मेंस्ट्रुअल लीव के सपोर्ट में हैं



आलिया ने पीरियड्स के दौरान काम करने को काफी मुश्किल बताया है



नुसरत जहां ने कहा कि पीरियड्स के दौरान घर पर रहना आरामदायक रहता है



तापसी पन्नू भी पीरियड्स लीव के सपोर्ट में हैं



मिमी चक्रवर्ती कहती हैं कि यह एक सम्मान है क्योंकि हर महिला
पीरियड्स में अलग तरीके से रिएक्ट करती है


स्वस्तिका मुखर्जी का कहना है कि पीरियड लीव एक रियायत या
महिलाओं को सशक्त बनाने का बहाना नहीं है


रायमा के अनुसार अगर कोई महिला उन दिनों काम करने के लिए नहीं आ सकती तो कंपनी को समझना
चाहिए


पाउली दाम के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए यह अवकाश उत्साहजनक होगा