परी राघव शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं

फैंस दोनों की शादी से जुडी हर डिटेल जानना चाहते हैं

ऐसे में शादी की मेहमानों से जुड़ी एक और बात सामने आ रही है

खबरों की माने तो मेहमानों के लिए फोटो न खींचने का एक रूल है

परी राघव नहीं चाहते कि उनकी शादी की तसवीरें लीक हों

इसलिए सभी मेहमानों के मोबाइल कैमरे में नीले रंग की टेप चिपकायी जाएगी

कोई मेहमान टेप हटाएगा तो उसमे एक तीर नजर आने लगेगा

ऐसे में सिक्योरिटी चौकन्ना हो जाएगी और जांच शुरू करेगी

होटल के स्टाफ को भी शादी खत्म होने तक बाहर नहीं जाने दिया जायेगा

मेहमानों के साथ स्टाफ के भी कैमरे पर टेप लगायी जाएगी