2019 में एक फिल्म आई थी पीएम नरेंद्र मोदी

इस फिल्म में विवेक की दाढ़ी और मूछों से दर्शकों को बड़ी कोफ्त हुई थी, इस लुक को फेक कहा गया था

सलमान खान की डिजास्टर किसी का भाई किसी की जान

सलमान की इस विग ने फैंस को बड़ा इरिटेट किया था दिखने में एक दम नकली लग रही थी

पानीपत में अर्जुन कपूर के लुक को काफी ट्रोल किया गया था

उस वक्त उन्हें रणवीर सिंह की सस्ती कॉपी कहा गया था

अक्षय कुमार इस फिल्म में उनके लुक को लेकर ट्रोल हुए थे

अक्षय के वजन की वजह से उनके लुक को फेक कहा गया था

जवान में विजय सेतुपति के लुक का भी काफी मजाक उड़ा

विजय की दाढ़ी और बाल फिल्म में कई जगह फेक लग रहे थे

प्रभास आदिपुरुष में इस लुक में नजर आए थे फैंस ने कहा था ये श्रीराम कम जीजस ज्यादा लग रहे हैं

फिल्म बाला में भूमि पेडनेकर का रंग लोगों को कन्वेंसिंग नहीं लगा