परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को राजस्थान में होने जा रही है

उदयपुर में लीला पैलेस में परिणीति की शादी बड़े ठाट बाट से होगी

क्या आप जानते हैं आखिर कैसे मिले ये दो दिल

परिणीति और राघव ने एक दूसरे का हाथ जब जमाने के आगे थामा तो सब चौंक गए थे

लेकिन राघव संग परिणीति की ये यारी बेहद पुरानी है जी हां

परिणीति और राघव एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं लंदन में दोनों ने साथ पढ़ाई की है

2014 की वोग रिपोर्ट के मुताबिक परी के पास मैंचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इक्नॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री है

राघव की यहीं परिणीति से मुलाकात हुई थी राघव ने भी एलएसई से पढ़ाई की थी

वुमन्स एरा के मुताबिक परी और राघव की लवस्टोरी एक फिल्म सेट पर शुरू हुई थी

परी उस वक्त पंजाब में चमकीला की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त राघव उनसे मिलने आया करते थे

तब दोनों की दोस्ती ने प्यार का रंग लेना शुरू किया और आज बात शादी तक पहुंच गई