परिणीति और राघव चड्ढा की शादी के चर्चे हर जगह हैं

दोनों 24 सितम्बर को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे

फैंस कपल्स से रिलेटेड हर बात जानना चाहते हैं

ऐसे में लोग राघव और परिणीति के बीच गैप जानकार दंग रह गए हैं

उम्र में परिणीति राघव से बड़ी हैं

परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में हुआ था

इस हिसाब से परिणीति की उम्र अभी 34 साल 11 महीने है

राघव का जन्म 11 नवंबर 1988 को हुआ था

यानि की राघव अभी 34 साल 10 महीने के हुए

ऐसे में परिणीति राघव से 21 दिन बड़ी हैं