गौहर खान का ये लुक रिसेप्शन का था फैंस का मानना था कि वे इस लुक को अपनी शादी वाले दिन कैरी करतीं

गौहर का ये लहंगा मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ है

अथिया शेट्टी ने अपनी शादी में काफी हल्का रंग पहना हुआ था

कई फैंस को अथिया का ब्राइडल लुक काफी हल्का लगा था

कियारा कुछ भी पहने अच्छी लगती हैं पर अपनी शादी में कियारा ने काफी लाइट कलर पहन लिया था

कियारा के लिए फैंस कहते दिखे थे कि इससे ज्यादा वे फिल्मों में दुल्हन बने जंचती हैं

स्वरा भास्कर ने एक पाकिस्तानी डिजाइनर लहंगा पहना था

इसके लिए स्वरा काफी ट्रोल हुई थीं

नेहा कक्कड़ ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक को कॉपी किया था

इस वजह से नेहा कक्कड़ काफी ट्रोल हो गई थीं

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर लाल दुपट्टे और सफेद लहंगे में दिखी थीं

फैंस को उनका ये कॉम्बिनेशन जमा नहीं था

आलिया भट्ट अपनी शादी वाले हफ्ते में दो बार दुल्हन बनी थीं ऐसे में फैंस ने कहा था

अपनी शादी से ज्यादा तो आलिया रॉकी और रानी में दुल्हन बने जंच रही थीं

अब फैंस को परिणीति के ब्राइडल लुक का इंतजार है