परिणीती चोपड़ा एक बेहतरीन अदाकार होने के साथ फैशन स्टार भी हैं
वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं
हम आपको उनके सिल्की बालों की सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं
परिणीति अपने बालों को बखूबी मैनेज करना जानती हैं
वह कभी भी अपने बालों को रुखा और बेजान नहीं होने देती हैं
वह बालों की सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए घी का इस्तेमाल करती हैं
बालों के लिए घी काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है ये बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है
जानते है परिणीती किस ट्रिक को अपना कर अपने बालों में घी लगाती हैं?
घी सीधा बालों में लगाने से चिपचिपे हो जाते हैं इसलिए बादाम के तेल में इसे मिला कर लगाती हैं
आप भी आधा कटोरी घी में 4 चम्मच बादाम तेल मिला कर इसे लगा सकते हैं
उसके बाद अच्छे से बालों की मालिश करें ताकि उसको नारिश्मेंट मिल सके