अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म OMG2 की वजह से चर्चा में हैं

इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

इस फिल्म में एक्टर का लुक काफी दमदार है

OMG के सीक्वल में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी की एंट्री हुई है

वहीं यामी गौतम इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आने वाली हैं

लेकिन OMG में काम करने वाले परेश रावल ने सीक्वल को क्यों रिजेक्ट किया, जानें

परेश ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो OMG के सीक्वल के पक्ष में नहीं थे

परेश ने कहा था, मुझे OMG 2 की कहानी पसंद नहीं आई

उन्होंने आगे कहा, ना ही मैं OMG 2 में अपने कैरेक्टर से खुश था

यही वजह है कि मैंने इस प्रोजेक्ट से खुद को बाहर कर लिया